देहरादून। बालावाला देहरादून में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के पहले दिने डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान उन्होने महापुराण का श्रवण किया और व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
ब्यास पं गिरीश बहुगुणा भागवताचार्य ने भागवत महात्म्य विषय पर विस्तार से उपस्थित भक्तजनों को संबोधित किया एवं बाल व्यास पं अनिरुद्ध मोहन उनियाल ने सत्य की महिमा एवं मानव तन की महत्ता विषय पर सभी को संबोधित किया। कथा यज्ञ में भकतगणो ने बढ़ चढ़कर भक्ति भाव के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराई।