Home उत्तराखंड दून वैली व्यापार मण्डल ने डीजीपी को भेजी चिट्ठी, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र...

दून वैली व्यापार मण्डल ने डीजीपी को भेजी चिट्ठी, पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के साथ केदारनाथ में अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

277
0

देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर केदारनाथ में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत के साथ अभद्र व्यवहार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। डीजीपी को लिखे पत्र में दूनवैली व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को बाबा केदारनाथ के दर्शन से रोकना उनकी मौलिक अधिकार का हनन है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में कुछ लोगों ने एक राजनीतिक साजिश के तहत पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र को बाबा केदार के दर्शन करने से रोका और उनके साथ अभद्रता की।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने डीजीपी को लिखे पत्र में बाकायदा उन आरोपियों के नामों का का भी उल्लेख किया है। दून वैली व्यापार मण्डल का दावा है कि इन्हीं आरोपियों ने पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ अभद्रता की और एक साजिश के तहत उन्हें दर्शन करने से रोका।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ने डीजीपी को भेजे इस पत्र में विनोद शुक्ला, अध्यक्ष केदार सभा, लक्ष्मी नारायण सुगरान, महापंचायत कोषाध्यक्ष, कुबेर नाथ पोश्वी महामंत्री, राजकुमार तिवारी, उपमंत्री, संतोष त्रिवेदी, उमेश चन्द्र पोश्वी, चण्डी प्रसाद तिवारी, अध्यक्ष व्यापार मण्डल केदारनाथ, तेज प्रकाश, वृज बल्लभ बगवाड़ी आनंद सेमवाल, उपाध्यक्ष केदार सभा, रोशन द्विवेदी, अंकित सेमवाल, नवीन शुक्ला के नाम का उल्लेख किया है जिन्होंने बीती 1 नवम्बर को पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र के अभद्रता की और धक्कामुक्की कर उन्हें दर्शन ये रोका।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल ने कहा है कि पूर्व सीएम को उनके धार्मिक अधिकारों से वंचित किया गया जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। इससे जनभावनाएं आहत हुई है। दूनवैली व्यापार मण्डल ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। यदि ऐसा ना किया गया तो इस प्रकरण को लेकर जनाक्रोश फैलने की संभावना है।

Previous articleपलायन और रोजगार की दिशा में कार्य होः डा० मैठाणी
Next article20 नवम्बर को होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद, जारी है बदरीनाथ धाम की यात्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here