देहरादून। श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हो हुई। चारों धाम की छः माह तक होती शीतकालीन पूजाएं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गंगोत्री धाम एवं श्री यमुनोत्री धाम की शीतकालीन पूजाएं क्रमश मुखबा तथा खरसाली में शुरू हुई। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक चार लाख सत्तर हजार से अधिक तीर्थयात्री चारधाम दर्शन को पहुंचे हैं। श्री केदारनाथ धाम सहित श्री गंगोत्री-यमुनोत्री जी के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गये है। जबकि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे तीर्थयात्री बड़ी संख्या में बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं।