देहरादून। डा० जितेन्द्र कुमार सिन्हा, एसोसिएट प्रोफेसर, उत्तरांचल विश्वविद्यालय देहरादून को टीचर ऑफ दी ईयर सम्मान से 5 सितम्बर 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मनित किया गया। कार्यक्रम तकनीकी विश्वविधालय, यूकोष्ट एवं दिव्य हिमगिरी संस्था द्वारा आयोजित किया गया। उनका चयन इस सम्मान के लिए एक उच्च समिति द्वारा किया गया है।
डा० सिन्हा उत्तरांचल विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं। डा० सिन्हा देहरादून के डीएवी पीजी कालेज समेत कई संस्थानों में बतौर प्राध्यापक सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने अपने अध्यापन कैरियर की शुरूआत डीएवी पीजी कालेज में बतौर अतिथि प्रवक्ता के रूप में की। वे पिछले 15 सालों से अध्यापन से जुड़े हैं। उनके निर्देशन में सैकड़ों छात्र-छात्राएं अपने कैरियर की बुलंदियों को छू रहे हैं।