Home उत्तराखंड डा० मांजिला दूसरी बार चुने गये आईएफटीओ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

डा० मांजिला दूसरी बार चुने गये आईएफटीओ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री

220
0

देहरादून। ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स आर्गनाइजेशन ने डा० सोहन सिंह मांजिला को दूसरी बार राष्ट्रीय संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा। गुजरात अहमदादाब में सम्पन्न हुए चुनाव में देश भर से आये लगभग 200 डेलीगेट्स शामिल हुए।

चुनाव में देश भर के ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ जोन के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। चुनावी प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए देश के चारों जोन के प्रतिनिधियों द्वारा डा० सोह मांजिला को सर्वसम्मति से ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ टीचर्स ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्र पद के लिए चुना।

डा० मांजिला देश के छोटे से प्रदेश उत्तराखण्ड से ताल्लुक रखते है, किन्तु संगठन के प्रति निष्ठा देखते हुए पुनः उन्हें यह दायित्व दिया गया है।

Previous articleपरिवहन विभाग समीक्षाः डग्गामार वाहनों की रोकथाम के लिए प्रदेश में बनेगा सेंट्रलाइज कंट्रोल रुम
Next articleकपरौली में शुरू हुआ मोबाइल टावर, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here