द्वाराहाट। राज्य सलाहकार श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा मंत्री कैलाश पंत ने बुधवार को द्वाराहाट में सक्रिय सदस्यता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।
इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश पंत ने बताया कि किस प्रकार भाजपा दो सांसदों से लेकर आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरकर सामने आई है। ये सब भाजपा के समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से ही संभव हुआ हैं। आप जैसे सक्रिय सदस्य जनता के बीच में जाकर पार्टी की रीति नीति को बढ़ाने का काम करते हैं। सरकार की योजनाओं को लेकर जनता के बीच में निरंतर कार्य करते रहते हैं इसी वजह से आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने का सौभाग्य मिला।
कैलाश पंत ने कहा कि भाजपा न केवल एक राजनीतिक संगठन है, बल्कि यह एक विचारधारा है जो राष्ट्रवाद, विकास और जनसेवा के मूल मंत्र पर काम करती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि देश और समाज की सेवा के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे।
सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम भट्ट, कार्यक्रम जिला प्रभारी गोविंद पिलखवाल, अनिल शाही, पूर्व विधायक महेश नेगी, विनोद भट्ट समेत तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
