Home उत्तराखंड शिक्षा मंत्री धन सिंह ने स्कूली बच्चों को वितरित किये हाजिनिंग किट

शिक्षा मंत्री धन सिंह ने स्कूली बच्चों को वितरित किये हाजिनिंग किट

136
0
#image_title

देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय ननूरखेडा में रेड क्रोस सोसाइटी द्वारा आयोजित बच्चों को हाजिंनिग किट वितरण किए गए। इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत मौके पर पहुंचे और बच्चों को हाजिंनिग किट वितरण किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बच्चों के विकास के बारे मे बताया और कहा कि खेल के साथ साथ अन्य गतिविधियों करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि विनम्रता व्यक्ति को महान बनाती है। संस्कार एवं विनम्रता वाला व्यक्ति जीवन में कुछ अच्छा कर ही लेता है। ऐसे व्यक्ति समाज की अनमोल निधि होते हैं। लिखना पढऩा खेलना कूदना अच्छे संस्कार व विचार होने चाहिए।

चेयरमैन कुन्दन सिंह टोलिया ने बच्चों को रेड क्रोस सोसाइटी के द्वारा किए जा रहे कार्याे की बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह संस्था प्रदेश व आम जन के हित में ठोस कार्य कर रही है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर चलने का नाम जीवन है। छात्रों को शुभकामनाएं देते जीवन में सदैव सकारात्मक रहते हुए, देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी।

इस मौके पर 169 बच्चों को हाजिंनिंग किट बितरण किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष मोहन सिंह खत्री ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके भविष्य की शुभकामना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है उन्हें अपने जीवन में आगे बढना चाहिए और देश प्रदेश के साथ-साथ स्कूल व अपने मां बाप का नाम रोशन करना चाहिए यह संस्कार बच्चों में होना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि देश है तो हम हैं। देश के पीछे सब कुछ अच्छा लगता है। देश को अच्छा करने के लिए हर नागरिक का योगदान होता है। जिस देश का हर नागरिक अच्छा है, तो देश अपने आप ही अच्छा हो जाता है।

Previous articleसहसपुर ब्लाक मुख्यालय में 20 जनवरी को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
Next article10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं होंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here