देहरादून। राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर के पर्यटन अध्ययन विभाग का दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम शिवपुरी में नशा मुक्ति अभियान व रिवर राफ्टिंग के साथ संपन्न हो गया।
शिविर के द्वितीय दिवस का आरंभ आचार्य पौरुष ने योग व ध्यान की विभिन्न क्रियाओं से शुरू की। इसके बाद भ्रमण दल के छात्रों ने महाविद्यालय की धूम्रपान एवं मादक द्रव्य निषेध समिति के तत्वावधान में शिवपुरी क्षेत्र में ’नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ रिप्पली एडवेंचर, शिवपुरी के रामपाल भंडारी एवं चौधरी हरी सिंह सेवा संस्थान के विक्रम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति के विभिन्न नारों एवं स्लोगन के माध्यम से राफ्टिंग व्यवसाईयों, दुकानदारों एवं पर्यटकों को नशे के दुष्परिणामों पर जागरूक किया गया।
रैली के बाद छात्र-छात्राओं द्वारा मरीन ड्राइव से शिवपुरी तक रिवर राफ्टिंग की गई। जिसमें रिप्पली एडवेंचर के इंस्ट्रक्टर रोहित ने पर्यटन के छात्रों को रिवर राफ्टिंग के विभिन्न आयामों की जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो राजेश कुमार उभान ने शैक्षणिक भ्रमण के सफल संचालन के लिए पर्यटन अध्ययन विभाग के प्राध्यापकों और कर्मचारियों की सराहना की है।
पर्यटन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने पर्यटन, साहसिक पर्यटन ,पर्यावरण एवं सामाजिक मुद्दों पर व्यवहारिक समझ विकसित करने के लिए धरातलीय स्थिति को जाना। भ्रमण अध्ययन दल में निर्देशन एवं प्रबंधन के लिए विभाग के डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट, शिशुपाल रावत व मनोविज्ञान विभाग की रंजना जोशी प्रमुख भूमिका में रहे। अनुभव के रूप में पर्यटन के छात्रों के लिए यह शैक्षिक भ्रमण मधुर स्मृतियों के साथ ज्ञान का एक पैकेज रहा। भ्रमण कार्यक्रम से सभी छात्र काफी उत्साहित है।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)