विश्व पर्यटन दिवस 2023 के अवसर पर धर्मानन्द उनियाल राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर के पर्यटन अध्ययन विभाग के बी0 ए0 पर्यटन प्रबन्धन के तृतीय व पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं का दल शिवपुरी साहसिक पर्यटन परिक्षेत्र में दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु 27 सितंबर 2023 को ग्राम बडल में पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि 27 सितंबर को सयुंक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संस्थान द्वारा प्रति वर्ष ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। विश्व पर्यटन दिवस की इस वर्ष की थीम ” पर्यटन में हरित निवेश” के तहत छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर शैक्षणिक भ्रमण के आरम्भ किया गया। ततपश्चात विश्व पर्यटन दिवस की थीम पर ब्लू हैवन रिसोर्ट में एक गोष्टी का आयोजन किया गया।
गोष्टी में अपने विचार रखते हुए पर्यटन विभाग के प्रभारी डॉ0 संजय महर द्वारा छात्र छात्राओं को पर्यटन दिवस के इतिहास एवम वर्तमान थीम पर विस्तृत जानकारी दी गई। दक का नेतृत्व करते हुए विभाग के यात्रा एवम प्रशिक्षण सहायक श्री शिशुपाल रावत ने पर्यटन संसाधनों के समुचित एवम प्रभावी उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला। स्थानीय पर्यटन व्यवसायी श्री रामपाल भंडारी द्वारा इस अवसर पर साहसिक पर्यटन उद्यमिता में स्थानीय लोगों भागीदारी को लोकल अर्थव्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे विभाग के प्राध्यापक डॉ0 विजय प्रकाश भट्ट ने कहा कि जनसमुदाय, पर्यटन संसाधनों एवम क्षेत्र के समग्र विकास हेतु पर्यटन में हरित निवेश समय की मांग है। इस अवसर पर भ्रम दल की सदस्य मनोविघन विभाग की सुश्री रंजना जोशी द्वारा भी छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 (डॉ0) राजेश उभान ने भ्रमण दल को विश्व पर्यटन दिवस एवम सफल शैक्षणिक भ्रमण हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर स्थानीय उधमियों के साथ ही बी0 ए0 पर्यटन प्रबन्धन तृतीय एवम पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)