Home उत्तराखंड प्रभावी संचार कौशल उद्यमिता विकास का आधार :डॉ सृचना

प्रभावी संचार कौशल उद्यमिता विकास का आधार :डॉ सृचना

549
0

नरेन्द्रनगर। उद्यमिता विकास के लिए प्रभावी संचार कौशल होना आवश्यक है यह विचार डॉ सृचना सचदेवा ने आज देवभूमि उद्यमिता प्रशिक्षण के सातवें कार्य दिवस पर बतौर विशेषज्ञ प्रशिक्षक छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

विदित हो कि राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में आजकल देव भूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत छात्रों को स्वावलंबी और उद्यमी बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान पोषित किया जा रहा है।

डॉ सचदेवा ने कहा कि दुनिया का कोई भी उद्यम और कार्य बिना संचार की संभव नहीं है,और यदि हम गुणवत्तापूर्ण संचार करते हैं तो हम आर्थिकी के साथ-साथ कंपनी प्रोडक्ट, नीति और व्यवस्थाओं में भी स्वावलंबी हो जाते हैं। उन्होंने अच्छे संचार के लिए 7 सी का फार्मूला सुझाया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय महर और महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ जितेंद्र नौटियाल ने स्मृति चिन्ह देखकर सचदेवा को सम्मानित किया।

वहीं दूसरी ओर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में विभागीय गतिविधियों के अंतर्गत करियर विकल्पों पर एक काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ब्लॉगिंग, पॉडकास्टिंग ,यूट्यूब आदि क्षेत्रों को करियर के रूप में अपनाए जाने के तकनीकी और व्यावहारिक पहलुओं पर छात्रों को परामर्श दिया गया।

काउंसलिंग कार्यक्रम में डॉ सृचना सचदेवा, डॉ विक्रम बर्त्वाल,विशाल त्यागी आदि ने प्रमुख परामर्शदाता के रूप में कार्य किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कॉलेज छात्र उपस्थित रहे।

Previous articleरिपब्लिक फाउण्डेशन सोसाइटी ने आयोजित किया स्वास्थ्य जागरूकता शिविर
Next articleदूरस्थ क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी दुरूस्त: डॉ. धन सिंह रावत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here