Home उत्तराखंड एकेश्वरः महाराज ने अस्पताल समेत 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं का...

एकेश्वरः महाराज ने अस्पताल समेत 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

165
0
#image_title

एकेश्वर। प्रदेश के पंचायतीराज, लोक निर्माण, सिंचाई, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र एकेश्वर ब्लॉक के तहत संतूधार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले हास्पिटल के साथ-साथ 60 लाख की लागत के कुल 6 पंचायत भवनों सहित कुल 100 करोड़ 70 लाख की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के पहले बुधवार को एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत संतूघार में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बैड के शिवहरी उत्तराखण्ड फाउंडेशन हास्पिटल का शिलान्यास करने के साथ-साथ राजीव नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 60 लाख की लागत से बनने वाले ग्राम पंचायत कोटा, बल्यूणी, ग्वाण तल्ला, जैंतोली मल्ली, भेड़गाव, पवौली सहित 10-10 लाख की लागत के 6 ग्राम पंचायत भवनों का शिलान्यास किया। इसके अलावा महाराज ने राजीव नवोदय विद्यालय छात्रावास भवन मुख्य परिसर में 10 लाख की विधायक निधि से कराए गये मरम्मत कार्यों का भी लोकार्पण किया।

इस मौके पर भाजपा पोड़ी जिलाध्यक्ष सुषमा रावत, शिव फांडेशन के अध्यक्ष डॉ० शिव हरि, मण्डल एकेश्वर अघ्यक्ष गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वेद प्रकाश वर्मा, एकेश्वर ब्लाक प्रमुख नीरज पांथरी, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य पुष्कर जोशी समेंत सीडीओ पौड़ी, एसडीएम संदीप राजीव नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य बंदना भारद्वाज, समेत समस्त प्रधान, बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।

Previous articleचमोलीः प्रीफेब्रिकेटेड शेल्टर निर्माण कार्य तेजी से जारी, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
Next articleदेहरादूनः दीपलोक में तीन फरवरी से होगा दिव्य श्री गौ कथा का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here