Home उत्तराखंड BIG NEWS चुनाव आयोग ने किया चंपावत उपचुनाव ऐलान

BIG NEWS चुनाव आयोग ने किया चंपावत उपचुनाव ऐलान

51
0

देहरादून। उत्तराखंड के चंपावत में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए आज निर्वाचन आयोग ने तारीख का एलान कर दिया है। इस सीट पर 31 मई को चुनाव आयोजित होंगे। जबकि इसके परिणाम 3 जून को घोषित होंगे। बता दें कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत सीट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ रहे हैं। वहीं अभी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 11 मई है। 12 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उम्मीदवार 6 मई तक उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं। चुनाव आयोग के अनुसार इस सीट पर 5 जून तक चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जानी चाहिए। बता दें कि इस बार चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे। ‌उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी भुवन चंद कापड़ी ने हराया था। अब सीएम धामी चंपावत से एक बार फिर से मैदान में हैं।

Previous articleसंयुक्त मई दिवस समारोह समिति ने रैली निकाल कर मई दिवस मनाया
Next articleशीतलाखेत मॉडल से होगी वनाग्नि की रोकथाम, जानिए इस मॉडल की खासियल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here