Home उत्तराखंड चुनाव आयोग आज कर सकता है पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों...

चुनाव आयोग आज कर सकता है पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का ऐलान,

352
0

रिपब्लिक डेस्क। चुनाव आयोग पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में होने जा रहे विधानसभा चुनावों की घोषणा करने जा रहा है। शनिवार यानि आज दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग एक प्रेस वार्ता करने जा रहा है। इस प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग की तारीखों का एलान किया जाएगा।

चुनाव आयोग की टीम सभी चुनावी राज्यों में दौरा कर स्थिति का जायजा ले चुका है। इसके साथ ही सभी दलों के बीच चुनाव को लेकर बनी असमंजस की स्थिति भी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी राजनीतिक दलों की एक नई कवायद शुरू हो जाएगी। बता दें कि देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कांग्रेस आनलाइन कैंपेन कर रही है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर पहले से ही राजनीतिक दलों ने कमर कसी हुई है। इन पांच राज्यों में यूं तो सभी राज्य खास हैं लेकिन बड़ी पार्टियों की निगाहें उत्तर प्रदेश और पंजाब के विधानसभा चुनाव पर लगी हैं। बता दें कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है वहां पर केवल पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है। अन्य जगहों पर भाजपा की ही सरकार है।

आपको यहां पर ये भी बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस बात की अपील की थी कि कोरोना के चलते विधानसभा चुनाव को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए। इसके बाद कुछ राजनीतिक दलों ने भी इसी तरह की मांग की थी। लेकिन अब इस पर लगा सवालिया निशान हट जाएगा।

Previous articleसोहन मांजिला की बड़ी पहल, काण्डा क्षेत्र के लिए इन योजनाओं को कराया मंजूर
Next articleSDS University के बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षाएं शुरू, कुल सचिव प्रो0 पंवार ने किया परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here