देहरादून। राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने विश्व तपेदिक दिवस (टी.बी) के अवसर पर जारी अपने संदेश में कहा कि भारत को तपेदिक रोग मुक्त बनाने हेतु टी0बी0 संक्रमण की समय पर पहचान एवं उपचार अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि समाज को पूर्णत तपेदिक से मुक्त करने हेतु सकंल्पबद्ध होना होगा। हमारे सार्वजनिक एवं निजी स्वास्थ्य तंत्र इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
टी0बी0 को नियंत्रित करने हेतु गुणवत्तापूर्ण जांच तथा उपचार तक सब की पहुंच समय की मांग है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प के अनुसार भारत को 2025 तक देश को तपेदिक से मुक्ति का लक्ष्य प्राप्त करने में सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे।
राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि टी० बी० रोग के स्वास्थ्य, आर्थिक तथा सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जन-जागरूकता के उद्देश्य के साथ विश्व तपेदिक दिवस विश्वभर में मनाया जाता है।
राज्यपाल ने सभी लोगों तथा संगठनों का आभार व्यक्त किया जो टी० बी० मुक्त अभियान को मजबूत कर रहे हैं। टी०बी० रोग पूरी तरह से उपचारयोग्य है, इसकी समय पर पहचान आवश्यक है।