Home उत्तराखंड आजादी का अमृत उत्सव को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की बैठक

आजादी का अमृत उत्सव को लेकर अपर मुख्य सचिव ने की बैठक

433
0

देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में उनके सचिवालय केबिन में आजादी का अमृत महोत्सव के सम्बन्ध में संक्षिप्त बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित विभिन्न जनपदों में किये जाने वाले कार्यक्रमों मैराथन दौड़, साईकिल रेली, नशामुक्ति जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, शिक्षण संस्थानों में निबंध प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वतंत्रता सेनानी स्थल भ्रमण, स्वच्छता व सैनिटेशन कार्यक्रम, खादी-ग्रामोद्योग प्रदर्शनी इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में चर्चा की गयी।

अपर मुख्य सचिव ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न जनपदों में इस उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बेहतर आयोजन के लिये विभिन्न जनपदों और संबंधित विभागों से लगातर समन्वय करें तथा उनको इस संबंध में लगातार मार्गदर्शन करें।

उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न जनपदों को जारी किये गये कार्यक्रम के कैलेण्डर के अनुसार कार्यक्रमों का आयोजन करवायें। 15 अगस्त के दिन हर घर झण्डा कार्यक्रम और सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम की पहले से ही बेहतर तैयारी करवाने को कहा।

विदित है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को दांडी मार्च की वर्षगांठ पर देश में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसी दिन उत्तराखण्ड के देहरादून और अल्मोड़ा दो जनपदों में भी उक्त कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

इसके तहत 15 अगस्त 2023 तक देश भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। उत्तराखण्ड में भी मुख्यमत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन किया गया है। जो सम्पूर्ण कार्यक्रमों का मार्गदर्शन और देख-रेख करेगी।

इसके अंतर्गत प्रत्येक जनपद को इवेंट कार्यक्रम का कैलेण्डर जारी किया गया है तथा जनपदों को उसी अनुसार इवेंट कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं।

इस दौरान बैठक में सचिव एच.सी. सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट भी उपस्थित थी।

Previous articleसीएम धामी की गृहमंत्री से मुलाकात, कुमाऊं में एम्स की स्थापना का किया अनुरोध
Next articleबीस साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है द्वारी-भौन मोटर मार्ग का काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here