हल्द्वानी। हल्द्वानी में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर राज्य कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। रविवार को सैकड़ों की संख्या में राज्य कर्मचारियों ने नैनीताल रोड पर रैली निकाली और पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
कर्मचारियों का कहना है कि जैसे कुछ राज्यों की सरकारों ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है, ठीक उसी प्रकार से उत्तराखण्ड में भी राज्य सरकार को कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के अंदर कर्मचारियों का दमन किया जा रहा है, जिसको कर्मचारी किसी भी कीमत पर नहीं सहेंगे और पुरानी पेंशन की मांग को लागू करवा कर रहेंगे।