Home उत्तराखंड ऊर्जाकर्मियों की बेमियादी हड़ताल जुलाई तक के लिए स्थगित

ऊर्जाकर्मियों की बेमियादी हड़ताल जुलाई तक के लिए स्थगित

290
0

देहरादून। गुरूवार को विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा की एक आपात बैठक 132 केवी सब स्टेशन माजरा देहरादून पर आयोजित की गई। बैठक में 28 मई को बेमियादी हड़ताल को लेकर विचार विमर्श किया। जिसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने कोरोना की इस विकट घड़ी में जनहित को ध्यान में रखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल को जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
इस बैठक में संघ के संयोजकएवं अन्य संगठन पदाधिकारियों ने बिजली की हड़ताल के कारण समाज एवं नागरिकों के मन में उत्पन्न चिंताओं तथा एवं उत्तराखंड सरकार के मौखिक निवेदन के आधार पर फैसला लिया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के कारण राज्य की जनता काफी अधिक व्यथित है एवं पूरे राज्य में कर्फ्यू लागू किया गया है।

ऊर्जा सभी क्षेत्रों जिसमें अस्पताल ऑक्सीजन प्लांट तथा अन्य चिकित्सा सुविधाएं एवं आवश्यक सेवाओं का आधार है। ऊर्जा निगम के कर्मचारी राज्य के अनुशासित एवं जिम्मेदार नागरिक हैं।
सभी संगठन पदाधिकारियों का मत था राज्य सरकार के मौखिक निवेदन तथा अपनी समाज के प्रति महती जिम्मेदारियों के आधार पर वर्तमान महामारी काल में अनिश्चितकालीन हड़ताल को प्रारंभ करने से राज्य के नागरिकों को जिसमें सभी वर्ग ,बच्चे बुजुर्ग एवं गंभीर रूप से रोगी सम्मिलित हैं को आघात पहुंच सकता है अतः अपनी समस्याओं से अधिक राज्य हित को महत्व देते हुए आज मध्यरात्रि से होने वाली हड़ताल को परिवर्तित करते हुए जुलाई माह हेतु निर्धारित कर दिया गया है

सभा में इंजीनियर अमित रंजन जगदीश चंद्र पंत, केहर सिंह, पंकज सैनी, भानु प्रकाश जोशी प्रमोद कुमार, संदीप शर्मा जगदीश चंद्र पंत, विजय बिष्ट, दीपक बेनीवाल डीसी ध्यानी रविंद्र सैनी मुकेश कुमार, विनोद कवि, एस एल शर्मा एवं अन्य ने भाग लिया।

मोर्चा संयोजक एवं अन्य घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने सरकार एवं प्रशासन को अवगत कराया है कि वह पूर्ण आशावान है कि इस समय अवधि में उनकी लंबे समय से लंबित समस्याओं पर शासनादेश के रूप में कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी जिससे राज्य में औद्योगिक शांति का वातावरण एवं बिजली व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Previous articleदुर्गम क्षेत्र में कार्यरत् शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग
Next articleयूआईएचएमटी कालेज की शानदार पहल, कोरोना महामारी में अनाथ हो चुके बच्चों को देगा निःशुल्क शिक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here