नैनीडांडा। लैंसडाउन विधान सभा के तहत रिखणीखाल नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र में द्वारी-भौन मोटर मार्ग का डामरीकरण बीस साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। इस दौरान बारी-बारी से कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों की सरकारें रही लेकिन अभी तक किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। ये सड़क जनप्रतिनिधियों और सरकारों की भूमिका पर तमाम सवाल खड़े करती है।
लैंसडाउन विधानसभा के रिखणीखाल और नैनीडांडा ब्लाक मे द्वारी-भौन मोटर मार्ग का चौड़ीकरण और डामरीकरण अभी तक पूरा नहीं हुआ है। यह मुख्य मार्ग भौन मे धूमाकोट -पौड़ी-रामनगर (एन एच 309) और रिखिणीखाल-कोटद्वार मुख्य मार्गों से जुड़ता है।
गाड्य़ूंपूल-द्वारी -भौन मोटर मार्ग का निर्माण सन् 2003 मे शुरु हुआ था और इस सड़क का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण द्वारी तक ही हुआ है। द्वारी से आगे भणडखाल तक सड़क चौड़ीकरण/डामरीकरण का काम चल रहा था परंतु अब वह ठप्प पड़ा है।
यह मोटर मार्ग रिखिणीखाल और नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र के सीमांत गावों से गुजरता है जिनमे नवातेली मल्ला तल्ला, टांड्यूं, गंवड़ा, हरपाल, तोत्यूं डंडा, डांडातोली, सिरोलगांव, पाईंसखाल, चौड़ चौनपुर, चौबाड़ा, बुरगढ़, असनीयत, दंदार मुख्य गांव हैं। इनमें ग्राम चैड चैनपुर जो नैनीड़ांडा ब्लाक मे आता है, एक बड़ा गांव है और पांच खोलों (मल्लाखोला,तल्लाखोला, मंजखोला, सुकिलदार,छुड़खोला) मे फैला हुआ है। इसके अतिरिक्त यहां दो दलित बस्ती भी है।
नैनीडांडा ब्लाक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी गांव के लोगों को धूमाकोट और ब्लाक आफिस नैनीडांडा जाने और आने मे काफी परेशानी हो रही है क्योंकि देदार (चैड़ चैनपुर) से एक किलोमीटर आगे -अंदरोली टावर तक रोड चौड़ी नहीं है जिसके कारण भौन से इस मार्ग पर बस सेवा का परिचालन नहीं हो पा रहा है।
इस क्षेत्र के लोग समय समय पर अपने निजी कार्य हेतु बैंक, तहसील आफिस, ब्लाक मुख्यालय और खरीददारी के लिये धूमाकोट आते जाते रहते हैं। बस की सुविधा न होने से लोगों को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यदि चैड चैनपुर से भौन तक सड़क चौड़ीकरण/ डामरीकरण हो जाता है तो इस क्षेत्र के लोगों को रामनगर से बस परिचालन की सुविधा का लाभ भी प्राप्त होगा।