देहरादून। उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फेसबुक अकाउंट हैक होने की ख़बर सामने आई है। उनके निजी सचिव सोमपाल सिंह ने पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ से मामले की शिकायत की है। शिक्षा मंत्री के निजी सचिव ने ने कहा कि शिक्षा मंत्री का फेसबुक अकाउंट शनिवार सुबह आठ बजे हैक हो गया है। अकाउंट को फिर से प्राप्त कराने के साथ ही असामाजिक तत्व फेसबुक अकाउंट में अनावश्यक पोस्ट ना कर सके इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें।
आपको बता दें कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक फेसबुक अकाउंट हैक होने की ख़बर सामने आई थी।