देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय में बाजपुर के किसानों के प्रतिनिधिमण्डल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल ने विभिन्न श्रेणियों की भूमि के नियमितीकरण में हो रही परेशानियों को मुख्यमंत्री के सामने रखा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उचित हल निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि पूरे मामले का परीक्षण कराकर समाधान के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री यशपाल आर्य, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव श्री रंजीत सिन्हा, श्री चन्द्रेश यादव आदि उपस्थित थे।