Home उत्तराखंड लच्छीवाला टोल प्लाजा पर महंगा होगा शुल्क, एक मई से लागू होंगी...

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर महंगा होगा शुल्क, एक मई से लागू होंगी नई दरें

402
0

देहरादून। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल शुल्क में बढ़ोतरी का फैसला किया है, जो एक मई से लागू होगा। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर भी वाहन चालकों को अब अधिक शुल्क चुकाना पड़ेगा। नई दरों के अनुसार, विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए टोल फीस में बदलाव किया गया है।

कार, जीप, वैन और हल्के मोटर वाहनों के लिए सिंगल यात्रा का शुल्क 110 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि उसी दिन वापसी करने पर 160 रुपये देने होंगे। वहीं, टोल प्लाजा पर पंजीकृत व्यावसायिक वाहनों को एकल यात्रा के लिए 55 रुपये का भुगतान करना होगा।

हल्के व्यावसायिक वाहन, हल्के माल वाहन या मिनी बस के लिए सिंगल यात्रा का शुल्क 175 रुपये और उसी दिन वापसी के लिए 260 रुपये तय किया गया है। टोल पर पंजीकृत वाहनों को एक तरफ की यात्रा के लिए 85 रुपये देने होंगे।

बसों और ट्रकों के लिए सिंगल यात्रा का शुल्क 365 रुपये और उसी दिन वापसी के लिए 545 रुपये निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले स्थानीय-गैर व्यावसायिक वाहनों को मासिक पास के लिए 350 रुपये का भुगतान करना होगा।

एनएचएआई के इस फैसले से वाहन चालकों पर आर्थिक बोझ बढ़ने की संभावना है। स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों ने इस बढ़ोतरी पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। नई दरें एक मई से प्रभावी होंगी, जिसके बाद सभी वाहन चालकों को संशोधित शुल्क का पालन करना होगा।

Previous articleचारधाम यात्रा से पहले एनडीएमए और यूएसडीएमए मिलकर करेंगे मॉक ड्रिल
Next articleयूकेडी नेता आशुतोष नेगी और आशीष नेगी गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here