Home उत्तराखंड हरिद्वार सिडकुल कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की टीम ने बामुश्किल...

हरिद्वार सिडकुल कैमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की टीम ने बामुश्किल आग पर पाया काबू

303
0

हरिद्वार। हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर है। आग से फैक्ट्री स्वाहा हो गई है। आग लगने की खबर से आस-पास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने एक घण्टे की मशक्त बाद आग पर काबू पाया है। इस घटना में किसी भी तरह की जान-माल की कोई खबर नहीं है।

मिली जानकारी के मुताबिक आग लगने की घटना सुबह सिडकुल के सेक्टर 18 स्थित रेपिड मोल्डर कंपनी की हैं। देखते देखते आग ने लिया विकराल रूप और पूरी फैक्टरी को चपेट में ले लिया। सूचना पर अग्निशमन की 5 गाड़ियां पहुची, घण्टों बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की इस घटना से किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अलबत्ता पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई। अभी तक आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है।

Previous articleमुख्य निर्वाचन अधिकारी ने यूथ वोटर से किया संवाद
Next articleपर्यटनः’ऑफ सीजन टूरिज्म’ की संभावनाएं तलाशेगी प्रदेश सरकार, सरकार की ये है प्लानिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here