देहरादून। कोरोना काल में 100 से अधिक मरीजों को दवाई भिजवाने और गरीबों को राशन वितरण कराने वाले देहरादून में तैनात फायरमैन मनीष पन्त को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले शाइनिंग वल्र्ड केयर अवार्ड से नवाजा गया है। ताइवान की संस्था थे सुप्रीम मास्टर ऑफ चिंग हाई इंटरनेशनल एसोसिएशन ने यह अवार्ड दिया है।
लाकडाउन के दौरान एक महिला को ब्लड प्रेशर की दवा की आवश्यकता थी कांस्टेबल मनीष ने ब्लड प्रेशर की दवा महिला तक पहुंचा दी, लेकिन इसके बाद मनीष को ऐसा लगा कि कई ऐसे और भी लोग होंगे जिन्हें दवाइयों की आवश्यकता होगी। इस पर मनीष ने ऑपरेशन संजीवनी नाम से अभियान चलाया और लोगों की मदद की। उत्तराखण्ड के डीजीपी अशोक कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।