Home उत्तराखंड इसी सत्र से शुरू होगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक महाविद्यालय

इसी सत्र से शुरू होगा प्रदेश का पहला व्यवसायिक महाविद्यालय

401
0

देहरादून। व्यवसायिक माडल महाविद्यालय पैठाणी में मौजूदा शैक्षिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री डा० धन सिंह रावत ने प्रदेश के इस पहले व्यावसायिक माडल महाविद्यालय में इसी सत्र से कक्षाएँ संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री गुरूवार को दून विश्वविद्यालय में वर्चुअल माध्यम से उच्च शिक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक के दौराना उन्होंने प्रदेशभर के सभी महाविद्यालयों में आगामी सत्र से वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

उच्च शिक्षा विभाग की इस समीक्षा बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए कई अहम फैसले लिए गए। समीक्षा बैठक के दौरान विश्वविद्यालयों में 4जी कनैक्टिविटी, डिजी लॉकर की स्थापना, ई-ग्रन्थालय की वर्तमान स्थिति, रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती, वार्षिक एवं सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन, राजकीय महाविद्यालयों में रोजगारपरक पाठ्यक्रम का संचालन, महाविद्यालयों का उच्चीकरण, नमामि गंगे कार्यक्रम की स्थिति, महाविद्यालयों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होने राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में राज्य सैक्टर तथा रूसा के तहत निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों नियत समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। राज्य में प्रस्तावित आईसर संस्थान की स्थापना हेतु भारत सरकार की सहमति के लिए प्रस्ताव भेजने तथा महिला विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु आवश्यक कार्यवाही के भी निर्देश दिए।

राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 50 प्रतिशत पदों को सीधी भर्ती द्वारा भरे जाने हेतु चर्चा करते हुए निदेशालय स्तर से प्रस्ताव आमंत्रित कर आगामी कैबिनेट बैठक में रखने पर भी सहमति बनी। समीक्षा बैठक के दौरान उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० ओ०पी०एस० नेगी, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० पी०पी० ध्यानी, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रो० एन०एस० भण्डारी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० एन०के० जोशी, दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० सुरेखा डंगवाल ने अपने-अपने संस्थानों की कार्य प्रगति बताते हुए शासन स्तर पर लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग रखी।

अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आश्वस्त किया कि, शासन स्तर पर लम्बित उनके प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाएगा। उन्होंने निदेशक उच्च शिक्षा को निदेशालय स्तर पर लम्बित सभी प्रकरणों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी सचिव उच्च शिक्षा दीपेन्द्र चैधरी, निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ० कुमकुम रौतेला, संयुक्त निदेशक डाॅ० पी०के० पाठक, रूसा सलाहाकार प्रो० एम०एस०एम० रावत, प्रो० के०डी० पुरोहित, अपर सचिव एम०एम० सेमवाल, अनुसचिव ब्योमकेश दुबे, उपनिदेशक डाॅ० राजीव रतन, डाॅ० एन०एस० बनकोटी, रूसा नोडल डाॅ० ए०एस० उनियाल, डाॅ० विनोद कुमार, डाॅ० दीपक कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।

Previous articleविधानसभा दफ्तर से सीएम तीरथ ने शुरू किया कामकाज
Next articleदुर्गम क्षेत्र में कार्यरत् शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here