अल्मोड़ा। शुक्रवार को सल्ट में पांच दिनी मारचूला एडवेंचर मीट 2021 हो गया है। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से इस मीट का आयोजन किया गया है। पांच दिनी इस साहसिक मीट का शुभारम्भ उत्तराखण्ड के सहकारिता और उच्च शिक्षा मत्री डा० धन सिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डा० धन सिंह ने कहा कि साहसिक खेलों से उत्तराखण्ड को नई पहचान मिल रही है। इस तरह के आयोजनों से प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। डा० रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के मुख्यमंत्री पर उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद व जिलाधिकारी के मार्गदर्शन पर साहसिक खेलो के लिए मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का आयोजन किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय एडवेचर मीट में पौड़ी विधायक महेश कोली व लैंसडाउन के विधायक महंत दलीप सिंह रावत ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 में बाइक रैली, एमटीबी बाइसाइकिल, पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रासिंग, जोरबिंग, वाटर रोलिंग, आफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वाटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी कराया जा रहा हैं।