देहरादून। प्रदेश के ब्लैक फंगस के मामले लगातर बढ़ते जा रहे हैं। अब तक ब्लैक फंगस के 101 केस सामने आ चुके हैं जिसमें 9 लोगों की ब्लैक फंगस से संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है। अभी तक ब्लैक फंगस के इलाज में जरूरी 500 इंजेक्शन राज्य को मिल पाये हैं।
वहीं उतराखंड में ब्लैक फंगस के बढ़ते केसों को देखते हुए राज्यसभा सांसद ने केंद्र से पांच हजार इंजेक्शन की मांग की है। उतराखंड के राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अभिषेक भंडारी ने बताया कि राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा ने आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षबर्धन को पत्र लिख ब्लैक फंगस में काम आने वाले पांच हजार इंजेक्शन तत्काल उतराखण्ड को उपलब्ध करवाने की मांग की।
उंन्होने कहा कि इस संबंध मे उनकी एम्स ऋषिकेश के निदेशक से वार्ता हुई एम्स में पांच हजार इंजेक्शन स्टोरेज किये जा सकते है। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव को निर्देशित कर तत्काल इंजेक्शन दिलवाई जाय।