Home उत्तराखंड नरेंद्र नगर महाविद्यालय के हिंदी तथा इतिहास विभाग की छात्र परिषद का...

नरेंद्र नगर महाविद्यालय के हिंदी तथा इतिहास विभाग की छात्र परिषद का गठन

35
0

नरेन्द्रनगर। सृजनात्मक एवं अकादमिक गतिविधियों के संवर्धन के लिए राजकीय महाविद्यालय, नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के हिंदी एवं इतिहास विभाग ने विभागीय छात्र परिषदों का गठन किया गया है।

इतिहास विभाग प्रभारी डॉ सुशील कगड़ियाल के द्वारा धनवीर बी ए पंचम सेमेस्टर,आर्यन बी ए प्रथम सेमेस्टर,विनीता रमोला बी ए तृतीय सेमेस्टर,सिया रावत बी ए प्रथम सेमेस्टर व अभिषेक कैंतुरा बी ए प्रथम सेमेस्टर को क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।

हिंदी विभाग की विभागीय परिषद की कार्यकारिणी लिए विभाग प्रभारी जितेंद्र नौटियाल द्वारा सागर रमोला बी ए पंचम सेमेस्टर, आंचल बी ए पंचम सेमेस्टर,अपर्णा बी ए तृतीय सेमेस्टर, अंशिका बी ए तृतीय सेमेस्टर और मनीषा बी ए प्रथम सेमेस्टर को क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव ,सह सचिव और कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथ ही अनीषा,अभिषेक रावत और सानिया को बी ए प्रथम,तृतीय व पंचम सेमेस्टर का कक्षा प्रतिनिधि मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर डॉ सुधा रानी विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र और डॉ रंजीता विभाग प्रभारी मनोविज्ञान उपस्थित रहीं। यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने प्रेस से साझा करते हुए दी है।

Previous articleसरकार ने CISF की पहली महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी
Next articleपौड़ीः हंटर हाउस में मिलेगी तेंदुए के व्यवहार की जानकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here