Home उत्तराखंड सड़क हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट घायल, देवप्रयाग के नजदीक...

सड़क हादसे में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट घायल, देवप्रयाग के नजदीक हुआ हादसा

215
0

कीर्तिनगर। प्रदेश के पूर्व मंत्री और यूकेडी के बड़े नेता दिवाकर भट्ट एक सड़क हादसे में घायल हो गये हैं। बताया जा रहा है कि दिवाकर भट्ट स्कार्पियों कार में सवार होकर हरिद्वार से कीर्तिनगर जा रहे थे। लेकिन देवप्रयाग के नजदीक पंतगाव के पास उनकी गा़ड़ी का टायर फट गया जिससे उनकी कार बेकाबू होेकर पलट गई।

दिवाकर भट्ट के अलावा उनके साथ तीन और लोग भी सवार थे। घायलों को के इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल बागी ले जाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार किया। उनके साथ गाड़ी में सवार लोगों का नाम मनोज भट्ट, कमल राणा और लक्ष्मण बागड़ी बताया जा रहा है।

Previous articleपूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट ने लोस्तू बढियागढ़ क्षेत्र में किया जनसम्पर्क
Next articleअफगानी रिफ्यूजी बने भारत में ड्रग्स के सौदागर, डीआरआई की तफ्तीश के खुले तमाम राज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here