कीर्तिनगर। आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में जनसम्पर्क का दौर शुरू हो चला है। सियासी दलों ने राजनीतिक यात्राओं और रैलियों के जरिए जनता जनार्दन के बीच जा रहे हैं। नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौर ने भी रफ्तार पकड़ ली है। हरिद्वार-देहरादून में रहने वाले नेताओं को अचानक अपने विधानसभा क्षेत्रों की याद आने लगी हैं। वहीं इन सब की बीच पूर्व प्रमुख देव प्रयाग मगन सिंह बिष्ट लगातार के लोगों से जनसंपर्क कर रहे है।
बुधवार को मिशन 2022 के तहत उन्होंने कीर्तिनगर ब्लॉक के लोस्तू बढियारगढ़ के तेगढ़ बाज़ार, घनजी चिलेडी आदि गांवों जनसंपर्क किया। इस दौरान वे धारकोट गांव में जय सिंह कठैत की बरसी में भी शामिल हुए।
इससे पहले मंगलवार को उन्होंने ग्रामसभा अरोटा-कण्डास-रणसोलीधार मे जन संपर्क किया और ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव 2022 के लेकर चर्चा की। स्थानीय ग्रामीणों का कहना कि मगन सिंह बिष्ट जमीनी नेता है और क्षेत्र में ही रहकर जनसेवा में जुटे हुए हैं। प्रमुख रहते उन्होंने गांवों के विकास के लिए काम किया है।