Home Uncategorized राज्यसभा की रेस में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सबसे आगे, पैनल में शामिल...

राज्यसभा की रेस में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सबसे आगे, पैनल में शामिल है दस नाम

106
0

देहरादून। भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए दस नेताओं का पैनल बनाकर पार्टी हाईकमान को भेज दिया है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार समेत दस नाम शामिल हैं।

राज्यसभा की एक सीट के लिए 10 जून को चुनाव प्रस्तावित हैं। विधानसभा में भाजपा के अभी 46, कांग्रेस 19, बसपा के दो और दो निर्दलीय विधायक हैं। चम्पावत उपचुनाव के लिए तीन जून को मतगणना होनी है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुताबिक पार्टी ने दस नेताओं के नाम हाईकमान को भेज दिए है। पार्टी संसदीय बोर्ड इस पर अंतिम फैसला लेगी। उत्तराखण्ड के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब लोकसभा के साथ ही राज्य सभा की सभी सीटें भाजपा के पास होगी।

बताया जा रहा है कि पैनल में पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति गैरोला, भाजपा अनुशासन समिति के पूर्व अध्यक्ष केदार जोशी, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कल्पना सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, राष्ट्रीय एससी-एसटी आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्वान आदि के नाम शामिल है।

वही सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान पैनल से इतर भी प्रत्याशी घोषित कर सकता है। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उत्तराखण्ड से राज्यसभा भेजे जा सकते है।

Previous articleBIG NEWS: केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर हटाई एक्साइज ड्यूटी
Next articleUTTARAKHAND: हेमकुण्ड साहिब के खुले कपाट, श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में लगाई डुबकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here