Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ले सुनी सैनिकों की समस्याएं, कहा, जल्द बनेगी डोईवाला...

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ले सुनी सैनिकों की समस्याएं, कहा, जल्द बनेगी डोईवाला में सीएसडी कैंटीन

603
0

रानीपोखरी। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत रानीपोखरी नागाघेर में निर्माणाधीन सैनिक मिलन केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों की समस्याओं को भी सुना।

उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में कोई कमी नही आने डी जायेगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में सैनिक सैन्य धाम बनाए जाने का उदाहरण पेश किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही डोईवाला में सीएसडी कैंटीन को खोला जाएगा। कैंटीन भवन निर्माण के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं की जाएगी।

भाजपा प्रदेश उपाधयक्ष अनिल गोयल ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। इससे सेना का मनोबल ऊंचा हुआ है। इस अवसर पर कर्नल सी०एम० नौटियाल, ब्रिगेडियर संदीप काला, कैप० भगत सिंह राणा, आनन्द सिंह राणा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सेन सिंह पंवार ने किया।

इस अवसर पर भाजपा विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, विनोद कुमार पाल, दीनदयाल तिवारी, सत्यपाल खत्री, कुशाल सिंह रावत, संदीप जायसवाल, प्रेम पुंडीर, सतीश सेमवाल, विक्रम भंडारी, दीवान सिंह रावत, मृगेंद्र चैहान, हरेंद्र सिंह रावत, राजेन्द्र सिंह रावत आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Previous articleमिशन रक्तदानः रक्तदान दिवस पर पूर्व सीएम ने रक्तदाताओं को किया सम्मानित
Next articleआठ महीने के बच्चे के पेट से निकाला 800 ग्राम का ट्यूमर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here