Home उत्तराखंड पीएम मोदी का पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने किया स्वागत, कहा उत्तराखण्ड से...

पीएम मोदी का पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र ने किया स्वागत, कहा उत्तराखण्ड से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव

300
0

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पीएम मोदी के ऋषिकेश आगमन पर स्वागत किया। पीएम मोदी पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र से बड़ी गर्मजोशी से मिले और पर्यावरण संरक्षण और जनसेवा में उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर तारीफ की।

पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि यह सुखद संयोग है कि शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रधानमंत्री ने ऋषिकेश एम्स सहित देश के 35 महत्वपूर्ण संस्थानों में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों राष्ट्र को समर्पित किए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश हित ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कोरोना काल में आत्मनिर्भर भारत योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के जरिए करोड़ो भारतीयों को रोजगार और दो वक्त का भोजन सुनिश्चित किया है। पीएम मोदी ने जहां एक ओर आयुष्मान भारत योजना ने देश के हर व्यक्ति को यह भरोसा दिलाया है कि बीमारी के समय पर उन्हें उपचार अवश्य मिलेगा वहीं दूसरी ओर उज्जवला योजना ने करोड़ों गरीब माताओं-बहनों की आंख के आंसू पोछे हैं।

सैंकड़ों वर्षों से अपने निर्माण की बांट जोह रहे श्रीराम मंदिर के पुर्ननिर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ। कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो सका और कश्मीर का भारत में पूर्ण एकीकरण हो सका। चाहे औद्योगिक विकास हो, शैक्षिक विकास हो, सामाजिक विकास हो या आध्यात्मिक विकास हो, प्रधानमंत्री मोदी की सोच व्यापक रही है। यह नमामि गंगे, स्वच्छता अभियान, नई शिक्षा नीति, इन्द्रधनुष योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं से परिलक्षित होता है।

उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी का ही विजन का नतीजा है कि आज उत्तराखण्ड के 7 लाख 10 हजार से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचने लगा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड एक सैनिक बहुल राज्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को लागू करके सैनिकों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की।

Previous articleखेल महाकुम्भ-2021 को लेकर खण्ड स्तरीय आयोजन की बैठक सम्पन्न
Next articleभाजपा अध्यक्ष नड्डा ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया, कार्यकारिणी में उत्तराखण्ड को दी खास तरजीह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here