देहरादून। उत्तराखंड इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के पूर्व एसएसपी सेवानिवृत आईपीएस ऑफिसर दलीप सिंह कुंवर को धामीं सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें राज्य सूचना आयोग (RTI) में सूचना आयुक्त के पद पर नियुक्त किया है।साथ ही उन्होंने देहरादून रिंग रोड स्थित सूचना का अधिकार भवन कार्यालय पर नवीन दायित्व का पदभार भी ग्रहण कर लिया है।
चमोली मूल के आईपीएस ऑफिसर दलीप कुँवर को डीआईजी पद से सेवानिवृत होने के बाद सरकार के द्वारा यह ज़िम्मेदारी दी गई हैं।जानकारी के लिए बता दें कि सूचना आयोग में कोरम पूरा न होने के कारण से अपीलों की सुनवाई का कामकाज भी कई समय से ठप पड़ा हुआ था।काफी समय से आयोग में योगेश भट्ट ही ऐसे आयुक्त बचे थे जो कुर्सी पर बैठे थे।लेकिन 2 लोगों का कोरम पूरा न होने के कारण कई दिनों से आयोग का कामकाज ठप पड़ा हुआ था,लेकिन अब कुंवर की नियुक्ति के बाद से आयोग में मामलों की सुनवाई का कामकाज फिर से शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड सूचना आयोग में 1 मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही 4 सूचना आयुक्त के पद सृजित हैं।मुख्य सूचना आयुक्त के 1 पद व सूचना आयुक्त के 2 भरे पदो को छोड़ दिया जाएं तो अभी भी 2 सूचना आयुक्त के पद रिक्त चल रहें हैं।जिस के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है,आगामी दिनों में इन 2 पदों पर भी नियुक्ति कर दी जाएगी।
