देहरादून। स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर 3 दिवसीय निःशुल्क डेंगू, यूरिक एसिड, और मधुमेह जांच शिविर का शुभारंभ किया गया। पूर्व संगठन मंत्री कैलाश पंत ने चकराता रोड स्थित शनि मंदिर से मलिन बस्तियों में जांच शिविर के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जांच शिविर में पहले दिन तकरीन 300 से अधिक मरीजों लाभान्वित हुए।
वहीं इस दौरान कैलाश पंत ने फल वितरण भी किया। कैलाश पंत ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। जिसे सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाएं और शिक्षण संस्थाएं हिस्सा ले रहे ही हैं। डेंगू और वाइरल के दौरान मरीजों में लगातार प्लेटलेट्स की कमी होती है। जिससे लगातार ब्लड की मांग बढ़ती है। चूंकि रक्त को कोई और स्रोत नहीं है इसलिए फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ताकि जरूरत मरीजों की जान बचायी जा सके।
संस्था सरक्षक सचिन ने बताया कि डेंगू की महामारी को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर इस शिविर से गरीब तबके के लोगों तक निःशुल्क जांच का लाभ पहुँचा कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इस शिविर का लाभ आम जनमानस को मिल रहा है। संस्था की सहयोगी भूमिका में वृंदा डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से इस शिविर का आयोजन संभव हुआ।
इस मौके पर पुनीत मित्तल, भाजपा कोषाध्यक्ष, भाजपा वरिष्ठ नेता समाज सेवी सचिन गुप्ता, प्रमोद थापा, समाज सेवी समेत तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।