Home Uncategorized यूकेडी के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ ध्यानी ने दल से दिया इस्तीफा

यूकेडी के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ ध्यानी ने दल से दिया इस्तीफा

407
0

देहरादून। निकाय चुनावों के साथ पार्टी को छोड़ने व शामिल होने का सिलसिला जारी है। पार्टी को अलविदा कहने का क्रम कांग्रेस बीजेपी के साथ दूसरे राजनीतिक दलों में भी जारी है। इस क्रम को जारी रखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े क्षेत्रीय दल यूकेडी के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री मनोरथ प्रसाद ध्यानी ने भी यूकेडी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है।

यूकेडी के केन्द्रीय अध्यक्ष को लिखे इस्तीफे में मनोरथ प्रसाद ध्यानी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल राज्य निर्माण पार्टी है। जिसका अपना इतिहास है। दल के अस्तित्व में आये 45वर्ष हो चुके है, तथा राज्य निर्माण के 24 वर्ष हो चुके है, लेकिन दल का राजनैतिक ह्रास होता आया है। राजनैतिक तौर से दल उबर नहीं पा रहा है। जमीनी स्तर पर दल शून्य पायदान से नीचे पहुंच चुका है। निकाय चुनाव दल के अस्तित्व से जुडा है लेकिन राजनैतिक तौर से धरातल में कुछ भी परिणाम की अपेक्षा करना दिवास्वप्न है।

Previous articleनगर निगम श्रीनगर का चुनावी समीकरण
Next articleरंगारंग कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ, दुआधार इंटर कॉलेज का विंटर कैंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here