उत्तरकाशी। श्री काशी विश्वनाथ महामविद्यालय उत्तरकाशी में डॉ० शैला जोशी ने प्राचार्य का कार्यभार संभाल लिया है। मंगलवार को डॉ० जोशी ने महाविद्यालय पहुंची जहां कॉलेज के स्टाफ ने संस्थापक प्राचार्य को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। डॉ शैलजा जोशी ने बताया कि कॉलेज में अनुशासन और बेहतर पढ़ाई कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा श्री काशी विश्वनाथ महाविद्यालय उच्च शिक्षा का बड़ा केन्द्र बने इस विजन के साथ वह कार्य करेंगी।
डॉ० शैला जोशी हिन्दी विषय की प्रोफसर है और उन्होने उच्च शिक्षा में अध्यापन की शुरूआत स्वामी रामतीर्थ महाविद्यालय पुरानी टिहरी में बतौर हिन्दी प्रवक्ता 1998 में की। इसके बाद उन्होंने नवम्बर 2002-2002 बादशाहीथौल नई टिहरी गढ़वाल में सेवायें थी। मार्च 2009 अप्रैल 2003 तक उन्होंने राजकीय डिग्री कॉल चिन्यालीसौड़ में अपनी सेवाये दी। उनके अभी तक तकरीबन 25 शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। साल 1981 में उन्होंने हिन्दी विषय में पीएचडी की उपाधि हासिल की।
![](https://www.republicsandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/WhatsApp-Image-2023-08-26-at-8.20.25-AM.jpeg)