Home उत्तराखंड बाल विवाह कराने के जुर्म में मां समेत चार आरोपी गिरफ्तार

बाल विवाह कराने के जुर्म में मां समेत चार आरोपी गिरफ्तार

48
0

ऋषिकेश। उत्तराखण्ड के देहरादून जिले में नाबालिक किशोरी से विवाह करने वाले युवक व बालिका की मांग समेत चार लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बन्धित ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के श्यामपुर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को शांतिनगर, थाना ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने चौकी पर सूचना दी कि उनकी नाबालिग भतीजी उम्र 14 साल का उसकी मां द्वारा मनसा देवी मंदिर, गुमानीवाला में कपिल निवासी हस्तिनापुर, मेरठ के साथ बाल विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना पर शिकायतकर्ता को साथ लेकर पुलिस सम्बन्धित मंदिर पहुंची।

वहां जानकारी प्राप्त हुई कि मंदिर के पुजारी द्वारा नाबालिग होने के कारण शादी से मना कर दिया गया है। जिसके पश्चात कपिल उपरोक्त द्वारा जबरदस्ती नाबालिग के गले में फूलों की माला डालकर अपने सहयोगियों के साथ ऑल्टों कार संख्या यूपी-15डीएम-2101 में बैठकर मेरठ ले जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि इस पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर उक्त वाहन को चाइल्ड लाइन एवं महिला बाल विकास परियोजना की टीम की मौजूदगी में श्यामपुर फाटक के पास रोक लिया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या 314/22 धारा-3/9/11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत, अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त कपिल कुमार, उसके सहयोगी जीजा नकुल तथा बाल विवाह कराने वाली नाबालिग की मां तथा उसका सहयोग करने वाले अभियुक्त दीपक को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत गिरफ्तार कर, आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Previous articleचंपावत और एबट माउंट में बनेगा हेली-पोर्ट, पंचेश्वर में होगा एंगलिंग समिट
Next articleबद्री-केदार की तर्ज पर भव्य स्वरूप लेगा बागनाथ धाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here