देहरादून। रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी, मैक्स हास्टिपल देहरादून के सहयोग से सहसपुर ब्लाक मुख्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रहा है। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर 20 जनवरी दिन शुक्रवार को आयोजित किया जायेगा।
रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी स्टेट हैड (हैल्थ कंसल्टेंट) सौरभ गुंसाई ने बताया कि 20 जनवरी को होने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में मैक्स अस्तपाल देहरादून के जोड़ एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा जनरल फिजिशियन मुफ्त परामर्श करेंगे। इसके अलावा शिविर में मुफ्त रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और ईसीजी की जांच भी की जायेगी। विशेषज्ञ डाक्टरों के परामर्श पर शिविर में निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर शुक्रवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक चलेगा।
श्री गुसांई ने क्षेत्रवासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस निःशुल्क स्वास्थय शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने की अपील की है।