Home उत्तराखंड भाषण, भजन और स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाई गांधी- शास्त्री जयंती

भाषण, भजन और स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाई गांधी- शास्त्री जयंती

120
0

नरेंद्र नगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में भाषण, भजन, गीत गायन एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर गांधी एवं शास्त्री की जयंती को मनाया गया।

कार्यक्रमानुसार आज प्रातः 8:00 बजे कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने ध्वजारोहण किया,इसके बाद उपस्थित कार्मिकों एवं विद्यार्थियों ने गांधी-शास्त्री अमर रहे! एवं वंदे मातरम की गगनभेदी नारे लगाए।

रूसा सभागार में गांधी और शास्त्री के चित्रों के सम्मुख प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने पवित्र ज्योति प्रज्वलित की। इसके साथ ही समस्त कॉलेज परिवार ने गांधी – शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने गांधी और शास्त्री के जीवन को त्याग और बलिदान की मिसाल बताया, उन्होंने कहा कि बैरिस्टर से पूर्व गांधी और स्वतंत्रता सेनानी के रूप में गांधी का रूपांतरण अद्भुत है जिसने उन्हें महात्मा बना दिया।

डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने गांधी जी को 19वीं तथा शास्त्री जी को 20वीं शताब्दी का अनमोल रतन बताया। डॉ विजय प्रकाश भट्ट ने कहा कि दोनों महान विभूतियों का व्यक्तित्व महान के साथ सरलता की मिसाल है जो की परम त्याग का परिणाम है।इससे पूर्व डॉ सोनी तिलारा के नेतृत्व में गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव…… एवं प्रिय गीत वैष्णव जन ……का गायन संपूर्ण कॉलेज परिवार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में बृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया‌। कार्यक्रमों का समापन मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। कार्यक्रमों का संचालन डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने किया ।

Previous articleबालिका विद्यालय में पढ़ रहे बालकों को दी जा रही फर्जी अंकतालिकाएं, शिक्षिका के पति ने की प्रधानाचार्या से अभद्रता!
Next articleयूकेडी ने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को दी श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here