Home उत्तराखंड देवप्रयाग ब्लॉक के आखरी छोर पर बसे नगर गांव के बीच पहुंचे...

देवप्रयाग ब्लॉक के आखरी छोर पर बसे नगर गांव के बीच पहुंचे ‘आप’ के गणेश भट्ट

264
0

नरेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
कीर्तिनगर। 3.5 किमी पैदल रास्ता तय कर नगर गांव में पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश भट्ट ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।

गणेश भट्ट ने कहा कि 21 वीं सदी में यह देवप्रयाग विधानसभा का दुर्भाग्य है कि आज भी नगर गांव जैसे क्षेत्र सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। वर्तमान की भाजपा सरकार से लेकर पिछली कांग्रेस सरकार ने ऐसे दुर्गम क्षेत्र के ग्रामीणों की कभी सुध नहीं ली। यहां के बीमार ग्रामीणों को डंडी कंडी का सहारा लेकर 50 किमी दूर अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते हैं। और पास में सिर्फ 8 वीं तक विद्यालय होने के कारण यहां के नौनिहालों का भविष्य भी अधर में है।

भट्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही नगर गांव तक सड़क पहुंचाई जाएगी और दिल्ली की तर्ज पर इस क्षेत्र में गांव क्लीनिक खोलने सहित सरकारी स्कूलों की समस्या को ठीक किया जाएगा।

मौके पर 30 बेरोजगार ग्रामीणों ने आम आदमी पार्टी की रोजगार गारंटी योजना में अपना पंजीकरण कराया। साथ ही दर्जनों महिलाएं और युवा गणेश भट्ट की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। गणेश भट्ट के साथ पवन पूरी, गोविंद चौहान, अनिल कुमार, सुरेश प्रसाद, बिजेंद्र कुमार, सुरेन्द्र आदि शामिल रहे।

Previous articleविवादास्पद बीडीओ शकुन्तला शाह की सहसपुर में तैनाती की खबर पर जनप्रतिनिधयों ने जताया एतराज
Next articleभिलंगना घाटी के कोरोना वारियर को किया गया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here