श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में सत्र 2022-23 की स्नातक (यूजी) कक्षा में प्रवेश के लिए सीयूईटी यूजी-2022 प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। गढ़वाल विवि के सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रो० एके नौटियाल ने बताया एनटीए के ओर से सीयूईटी यूजी 2022 की प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं।
प्रो० एके नौटियाल ने बताया यूजी के लिए प्रवेश परीक्षा 15, 16, 17, 18, 19, 20 जुलाई और 04, 05, 06, 07, 08 अगस्त तक परीक्षाएं होंगी। उन्होने सभी पंजीकृत छात्र-छात्राओं से प्रवेश परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होने बताया प्रवेश परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण करवाया है। प्रवेश परीक्षा के लिए विवि द्वारा उत्तराखंड में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
सम सेमेस्टर परीक्षा फार्म की बिलम्ब शुल्क के साथ अंतिम 30 जून
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक पेपर परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 30 जून तक बढ़ा दी गई है। इस बारे में विवि के सहायक कुलसचिव अरविंद कुमार ने कहा सत्र 2021-22 के (द्वितीय, चतुर्थ, छठे, आठवें एवं दसवें सेमेस्टर, बीएड पाठ्यक्रमों को छोड़कर) छात्र उक्त तिथि तक परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।