Home उत्तराखंड गढ़वाल विविः कोरोना काल के दौरान रुके रिजल्ट घोषित किए जाने का...

गढ़वाल विविः कोरोना काल के दौरान रुके रिजल्ट घोषित किए जाने का फैसला

59
0

श्रीनगर। गढ़वाल (केन्द्रीय) विश्वविद्यालय के छात्रों की एक और मांग पूरी हो गई है। विश्वविद्यालय ने कोरोना काल के दौरान परीक्षा शुल्क जमा नहीं कर पाने वाले छात्रों का सम सेमेस्टर (अंतिम सेमेस्टर छोड़कर) रिजल्ट घोषित करने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्हें परीक्षा शुल्क के साथ ही ढाई हजार रूपये विलंब शुल्क देना होगा।

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि चार अगस्त रखी गई है। कोरोना काल के दौरान सत्र 2020-21 सम सेमेस्टर के कतिपय छात्रों की परीक्षा फीस जमा न होने की वजह से उनका रिजल्ट रोक दिया गया था। छात्र लंबे समय से फीस लेकर रिजल्ट घोषित करने की मांग कर रहे थे। इस मांग सहित अन्य मांगों के लिए छात्रों ने गत 20 जुलाई को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को 10 घंटे बंधक बनाए रखा। विश्वविद्यालय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छात्रों की मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिला।

इसी क्रम शनिवार को परीक्षा अनुभाग ने रिजल्ट घोषित करने सम्बन्धी आदेश कर दिया है। विवि के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण विश्वविद्यालय ने सत्र 2020-21 की सम सेमेस्टरों की परीक्षाएं आंतरिक परीक्षा के आधार पर आयोजित की थी जिन छात्रों के अंक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को लिए गए हो और वह किसी कारणवश वह फीस जमा नहीं कर पाए हो उनका रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

सम सेमेस्टर के ऐसे छात्रों को ढाई हजार रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क जमा न करने और परीक्षाफल घोषित किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। छात्र चार अगस्त तक विश्वविद्यालय के कैश काउंटर में फीस जमा करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह आदेश अंतिम सेमेस्टरों के छात्रों पर लागू नहीं होगा।

Previous articleउत्तराखण्ड बोर्ड में 31 जुलाई तक जमा होंगे परीक्षा फार्म
Next articlecabinet minister धन सिंह रावत ने किया जीआईसी मासौं के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here