Home उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल के कार्यकाल पर आधारित...

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल के कार्यकाल पर आधारित स्मारिका का किया गया विमोचन

126
0
#image_title

देहरादून। प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा और गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल ने सोमवार को पशुधन भवन सभागार में गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित 39 गो सदनों हेतु गोवंश भरण पोषण हेतु 10 करोङ 48 लाख की धनराशि के चेक वितरित किये। निराश्रित गो वंश को शरण देने के लिये निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले मान्यता प्राप्त गैर सरकारी पशु कल्याण संस्थाओं को वार्षिक गो सदन वितरण एवं सम्मान की व्यवस्था के तहत यह धनराशि वितरित की गई।

स्मारिका का किया गया विमोचन

इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल के अबतक के कार्यकाल की एक स्मारिका के विमोचन किया गया। निदेशक डॉ० प्रेम कुमार उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। पूर्व आईएएस राजीव गुप्ता ने गो माता पर बहुत सुंदर कविता पाठ भी किया।

पं० राजेन्द्र अणथ्वाल ने बताया कि पात्र गौ सदनों को अनुदान के रूप में 30 रुपये प्रति दिन प्रति गौवंश के हिसाब से साल भर का अनुदान दिया गया। प्रदेश में शरणागत गोवंश की वार्षिक औसत संख्या 9559 है।

Previous articleगौ सेवा आयोग अध्यक्ष ने गौवंश के लिए अलाव और चारे का इंतजाम करने को दिए निर्देश
Next articleयूसर्क की डाइरेक्टर डाॅ अनीता ने किया स्टूडेंट इनोवेशन फेस्टिवल का उदघाटन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here