Home उत्तराखंड जीआईसी इठारना को मिलेगा नया भवन, सीएम ने मंजूर किया बजट

जीआईसी इठारना को मिलेगा नया भवन, सीएम ने मंजूर किया बजट

465
0

देहरादून। डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय इंटर कालेज इठारना को नया भवन मिलेगा। सीएम त्रिवेन्द्र रावत इठारना के इण्टर कालेज के नई बिल्डिंग बनाने के लिए पहली किस्त के तौर पर पौने दो करो़ड़ साढ़े चार करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इण्टर कालेज का नया भवन साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार होगा। नये कालेज भवन में स्मार्ट क्लास और अत्याधुनिक लैब और पुस्तकालय भी बनाया जाएगा। जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को क्वालिटी एजुकेशन मिलेगी।

डोईवाला विधानसभा के तहत राजकीय इण्टर कालेज की पुरानी बिल्डिंग जर्जर हो चली थी। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नये भवन के निर्माण के लिए बजट मंजूर किया। नई बिल्डिग बनाने के खबर से अभिभावकों और छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों ने इसके लिए सीएम त्रिवेन्द्र रावत का आभार व्यक्त किया है।

Previous articleमहिला प्रधान के साथ मारपीट, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
Next articleमन-रे-गा……मनरेगा ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here