Home उत्तराखंड सीएम धामी का बड़ा फैसला, सरकारी कार्यक्रम अब होटलों में नहीं होंगे

सीएम धामी का बड़ा फैसला, सरकारी कार्यक्रम अब होटलों में नहीं होंगे

62
0

देहरादून। राजधानी देहरादून में आए दिन होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। जिसके लिए सरकार को काफी मोटी रकम चुकानी होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने इस फिजूलखर्ची को रोकने के लिए पहल की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को आदेश दिए हैं कि सरकारी खर्च को कम करने के लिए इन कार्यक्रमों को निजी होटलों या अन्य स्थानों में करने की बजाय मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाए। जिससे सरकार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यसचिव को निर्देश दिये हैं कि इस आदेश को सभी जिलों में लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय संपत्तियों और स्थानों में सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन से सरकार पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम पड़ेगा।

Previous articleसीएम धामी ने किया ‘बीज बम अभियान सप्ताह का शुभारम्भ’ 
Next articleपैतृक गांव पहुंची स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी, ईष्ट देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here