देहरादून। राजधानी देहरादून में आए दिन होटलों और निजी संस्थानों में सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। जिसके लिए सरकार को काफी मोटी रकम चुकानी होती है। ऐसे में मुख्यमंत्री धामी ने इस फिजूलखर्ची को रोकने के लिए पहल की है। मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को आदेश दिए हैं कि सरकारी खर्च को कम करने के लिए इन कार्यक्रमों को निजी होटलों या अन्य स्थानों में करने की बजाय मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया जाए। जिससे सरकार पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो सके।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यसचिव को निर्देश दिये हैं कि इस आदेश को सभी जिलों में लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय संपत्तियों और स्थानों में सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन से सरकार पर पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम पड़ेगा।