Home उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संघ ने कीर्तिनगर मामले में व्यायाम शिक्षक के निलम्बन पर...

राजकीय शिक्षक संघ ने कीर्तिनगर मामले में व्यायाम शिक्षक के निलम्बन पर जताया एतराज

443
0

देहरादून। कीर्तिनगर इण्टर कालेज में व्यायाम शिक्षक को निलम्बित किये जाने पर राजकीय शिक्षक संघ ने कड़ा एतराज जताया है। गौरतलब है कि बीते 17 अगस्त को राजकीय इण्टर कालेज में दो छात्रों में मारपीट हुई थी जिसमें एक छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश भी जताया था। फिलहाल इस मामले मजिस्ट्रेटी जांच चल रही है। वहीं विभाग ने इस मामले में इण्टर कालेज के व्यायाम शिक्षक को निलम्बित कर दिया है।

इस पर एतराज जताते राजकीय शिक्षक संघ ने कहा है कि वे पीड़ित परिवार के साथ गहरी संवेदना रखते हैं लेकिन इस मामले में निर्दोष व्यायाम शिक्षक को निलम्बित करना उचित नहीं है। संघ ने कहा कि बिना परीक्षण और जांच  किसी को दोषी ठहराना सही नहीं है।

संघ के महामंत्री सोहन मांजिला ने शिक्षा निदेशक को पत्र भेज कर राजकीय इण्टर कालेज कीर्तिनगर के व्यायाम शिक्षक को तुरन्त बहाल करने की गुजारिश की है।

Previous articleएकता बिहार धरना स्थल पर करंट लगने से चार बेरोजगार फार्मासिस्ट घायल
Next articleनई शिक्षा नीति भारतीय संस्कृति को आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से जोड़ेगीः धामी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here