Home Uncategorized 10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब अल्टरनेट दिन खुलेंगी परचून की...

10 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, अब अल्टरनेट दिन खुलेंगी परचून की दुकानें

548
0

देहरादून। उत्तराखंड से बुधवार को मंत्रिमण्डल की अनौपचारिक बैठक हुई। अंदेशा जाताया जा रहा है था कि इस बैठक में पूर्ण लाॅकडाउन को लेकर महत्पूर्ण फैसला लिया जा सकता है। लेकिन इस बैठक में पूर्ण लाॅकडाउन को लेकर राय नहीं बना पाई है।

पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार मामलों के चलते विपक्ष से लेकर सरकार में शामिल कुछ मंत्री पूर्ण लाॅक डाउन की बात कर चुके हैं। बैठक में लिये गये फैसलों के बारे में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि अभी देहरादून, हरिद्वार और उद्यम सिंह नगर जिलों में कुछ इलाकों में ही कोरोना कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था। लेकिन इन जिलों के सभी इलाकों में कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। वहीं तमाम नगर निगम में भी पूर्ण कोरोना कर्फ्यू होगा।

शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि जिलाधिकारी अपने हिसाब से स्थिति को देखते हुए फैसला लेंगे कि उन्हें जिले में किस तरीके की और सख्ती करनी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि परचून की दुकानों को अब हर रोज नहीं खोला जा सकेगा इसके लिए अल्टरनेट डेज की व्यवस्था बनाई जाएगी।

देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले में 10 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ चुका है। चमोली, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी के प्रभावित जिलों के लिए भी आदेश जिला अधिकारियों द्वारा जारी किए जा चुके हैं कहीं 9 मई तक तो कहीं 10 मई तक पूर्ण कर्फ्यू लगाया गया है।

Previous articleआक्सीजन बैड के लिए सरकार ने जारी किए 40 करोड़
Next articleकालाबाजारियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाईः मुख्य सचिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here