हरिद्वार। उत्तराखण्ड की अधिष्ठात्री मां धारी देवी की डोली यात्रा बड़े धूमधाम और उत्तराखण्ड के बाद्ययंत्रों ढोल-दमाऊ, ढौंर-थाली तथा पारंपरिक जागरों के साथ हरकी पैडी पहुंची।
यहां पर तीर्थ पुरोहितों ने मां धारी देवी का स्वागत कर वेद मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की। वेद ऋचाओं के साथ मां धारी देवी की डोली ने गंगा स्नान किया।
इस मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पं० राजेन्द्र अणथ्वाल बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने इस दौरान मां भगवती धारी देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने मां धारी से प्रार्थना की कि जोशीमठ में जो संकट आया है, उसे दूर कर राज्य में सुख शांति विद्यमान करे। डोली में मां भगवती ज्वाल्पा के जागर भी लगाए गए।
इस मौके पर गढवाल महासभा के अध्यक्ष मुकेश जोशी तथा कार्यक्रम संयोजक महंत अनिल गिरी भी उपस्थित रहे।
