Home उत्तराखंड हरिद्वारः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस...

हरिद्वारः पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

398
0

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में लगातार सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। ऊधम सिंह नगर जिले के बाद अब हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हरिद्वार पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को जिले के पथरी थाना क्षेत्र में शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन कर मामले की सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले जांच पड़ताल की तो मृतक का शिनाख्त सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई। शव मिलने के अगले दिन सुखपाल के भाई पवन ने हत्या की आशंका जताते हुए पथरी थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने इस मामले को गंभीरता ले लिया और पूरे मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया।

पुलिस टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ मृतक सुखपाल के परिजनों से भी पूछताछ की। साथ ही डिजिटल एविडेंस को भी खंगाला। तमाम जांच और सूबतों के आधार पर पुलिस के शक की सुई सुखपाल की पत्नी रितु और उसके प्रेमी रितिक पर गई। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस के अनुसार रितु के शादी के पहले से ही रितिक के साथ संबंध थे, लेकिन रितु की शादी सुखपाल से हो गई थी। शादी के बाद भी रितु अपने प्रेमी रितिक से ही प्यार करती थी। सुखपाल दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था, इसलिए दोनों ने मिलकर सुखपाल को रास्ते से हटाने के प्लान बनाया। रितु के कहने पर ही रितिक ने सुखपाल का मर्डर किया।

सुखपाल पंजाब के अमृतसर में नौकरी करता था। रितु ने अपने पति सुखपाल को यह कहकर घर (लक्सर) बुलाया था कि उसका कोई रिश्तेदार आ रखा है। सुखपाल जब पत्नी के कहने पर लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो प्लान के अनुसार रितू का प्रेमी रितिक कार लेकर वहां पहले से मौजूद था। रितिक ने सुखपाल को कार में बैठाया और गांव की तरफ निकल गया। सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल का मर्डर कर दिया। हत्या के बाद रितिक ने सुखपाल की लाश माड़ी के पास फेंक दी थी। मामला शांत होने के बाद रितु और रितिक का शादी करने का इरादा था।

Previous articleकार्यस्थल पर महिला कर्मचारियों का किया उत्पीड़न तो होगी कड़ी कार्रवाई: कुसुम कण्डवाल
Next articleउत्तराखण्डः कांग्रेस ने भाजपा सरकार के 8 साल के कार्यकाल को बताया निराशजनक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here