Home उत्तराखंड हरीश रावत ने पार्टी से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग...

हरीश रावत ने पार्टी से सीएम का चेहरा घोषित करने की मांग की

448
0

देहरादून। गुटों में बंटी उत्तराखण्ड कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान से हलचल मच गई है। कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री ने फेसबुक के जरिए प्रदेश में 2022 में होने जा रहे विधान सभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की पार्टी से मांग की है।
उनकी फेसबुक पोस्ट के मुताबिक उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव को थैंक्यू बोला है। उन्होंने कहा मांग की कि पार्टी को प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह भी साफ कर देना चाहिए कि विजय की सूरत में वही व्यक्ति प्रदेश का मुख्यमंत्री भी होगा। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पार्टी जिस भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री को चेहरा घोषित करेगा वे उसके साथ खड़े नजर आयेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक में लिखा है कि प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के बयान ने मेरा मान बढ़ाया है। हरीश रावत ही क्यों? प्रत्येक नेता और कार्यकर्ता को बिना 2022 की लड़ाई अधूरी है, पार्टी को बिना लाग-लपेट के 2020 के चुनावी रण का सेनापति घोषित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड, वैचारिक रूप से परिपक्तव है। लोग जानते हैं, कि राज्य के विकास में मुख्यमंत्री की क्षमता और नीतियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। हम चुनाव में यदि अस्पष्ट स्थिति के साथ जायेगे तो यह पार्टी के हित में नहीं होगा। इस समय अनाश्यक कयाबाजियों तथा मेरा-तेरा के चक्कर में कार्यकर्ताओं का मनोबल टूट रहा है और कार्यकर्ताओं के स्तर पर भी गुटबाजी पहुंच रही है।

मुझको लेकर पार्टी को कोई असमंजस नहीं होना चाहिए। पार्टी जिसे भी सेनापाति घोषित कर देगी मैं उसके पीछे खड़ा रहंूगा रहूंगा। राज्य में कांग्रेस को विशालतम अनुभवी व अति ऊर्जावान लोगों की सेवाएं उपलब्ध है उनमें से एक नाम की घोषण करिये व हमें आगे ले चलिये।
हरीश रावत बयान उस वक्त आया है जब प्रदेश कांग्रेस गुटों में बंटी हुई है। और प्रदेश के साथ देश में सत्ता का अज्ञातवास झेेल रही है।

Previous articleयोगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू
Next articleपत्रकार राजेश बहुगुणा और विजय रावत के खिलाफ जबरन वसूली का मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here